नई दिल्ली, अभिनेता अक्षय कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया है, जिसका टीजर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर किया।
अक्षय कुमार ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जहां पूरा देश इलेक्शन और पॉलिटिक्स पर बात कर रहा है वहीं यह एक राहत की तरह है। पीएम नरेंद्र मोदी के साथ इस कैंडिड और गैर राजनीतिक इंटरव्यू को करके मैं खुद को खुशकिस्मत मान रहा हूं। प्रधानमंत्री के बारे में अनसुनी बातों को जानने के लिए कल @ANI पर इसे सुबह 9 बजे देखें।’
शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में अक्षय कुमार पीएम से सवाल करते दिखते हैं ‘जैसे मैं अपने घर में अपनी मां के साथ रहता हूं क्या आपका मन करता है कि आपके जितने भी रिश्तेदार हैं सब आपके साथ रहें?’
इस पर पीएम मोदी ने जवाब दिया ‘मैं जिंदगी की छोटी आयु में सबकुछ छोड़ चुका हूं। बहुत छोटी आयु में। जैसे मेरी मां मुझे कहती है कि तुम क्यों मेरे पीछे समय खराब करते हो।’
अक्षय कुमार दूसरे विडियो में पीएम से सवाल करते दिखे कि क्या वह आम खाते हैं? यह सुन मोदी को भी हंसी आ गई। इसके बाद अक्षय कुमार उन्हें एक जोक सुनाते हैं, यह भी पीएम को हंसा देता है और फिर वह भी ऐक्टर को चुटकुला सुनाते हैं। इसके बाद अक्षय सवाल करते हैं कि ‘आप सच में गुजराती ही हैं न… क्योंकि गुजराती पैसों के लिए बहुत सही रहते हैं।’
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस प्रोमो को शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘आपके साथ पॉलिटिक्स और इलेक्शन को छोड़ अन्य बातों पर बात करके अच्छा लगा। मुझे यकीन है कि लोगों को हमारी बातचीत पसंद आएगी।’