कौशल किशोर, जो अलग-अलग तरह के हिट गाने लिखने के लिए जाने जाते हैं, ने त्यौहार और भक्ति गीतों के लिए खास पहचान बनाई है। उनका नया रोमांटिक गाना ‘सारे तुम्हारे हो गए’ उनके लिए खास है। यह न केवल अखिल सचदेवा के साथ उनकी पहली कोलैबोरेशन है, बल्कि 2025 का पहला रोमांटिक गाना भी है।
गाने और अखिल के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए, कौशल ने कहा, “अखिल सचदेवा एक बेहतरीन गायक और संगीतकार हैं। हम चार-पांच साल पहले मिले थे और तब से अच्छे दोस्त हैं। हम काफी समय से साथ काम करने की सोच रहे थे, और आखिरकार ‘सारे तुम्हारे हो गए’ के जरिए यह मुमकिन हो पाया।”
कौशल ने बताया कि इस गाने की शुरुआत एक साल पहले हुई थी। “अखिल ने अपने दिल्ली वाले होम स्टूडियो में मुझे इस गाने का एक स्क्रैच वर्जन सुनाया। फिर हमने मिलकर इसके बोल और संगीत पर काम किया। जब भूषण कुमार सर ने इसे सुना, तो उन्हें यह गाना बहुत पसंद आया। इस गाने में दिल को छू लेने वाले बोल, अखिल की प्यारी आवाज़, और खूबसूरत नज़ारे हैं।”
अखिल के साथ अपने जुड़ाव पर कौशल ने कहा, “यह गाना मेरे और अखिल के लिए पहला मौका है साथ काम करने का, और मैं खुश हूं कि हमारे पास और गाने तैयार हो रहे हैं। यह हमारी यात्रा की शुरुआत है, और मैं आगे भी उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मुझे उम्मीद है कि लोग हमारे गानों को पसंद करेंगे। ‘सारे तुम्हारे हो गए’ की रिलीज़ के बाद से मुझे बहुत सारे बधाई संदेश मिल रहे हैं। टी-सीरीज़ के साथ काम करना एक शानदार अनुभव रहा है।”
कौशल की रचनात्मकता हाल ही में लॉन्च किए गए भक्ति गाने ‘महाकुंभ है’ में भी दिखी, जिसे कुंभ मेले के खास मौके पर रिलीज़ किया गया।
‘सारे तुम्हारे हो गए’ के साथ, कौशल किशोर ने अपनी प्रतिभा को एक बार फिर साबित किया है। उनके और अखिल सचदेवा के आने वाले गाने सुनने के लिए प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं।
रिपोर्टर-आभा यादव