पुलिस एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिवार से मिलेंगे अखिलेश यादव….
October 9, 2019
झांसी, उत्तर प्रदेश के झांसी में पुष्पेंद्र यादव एनकाउंटर मामले में सियासत गरमा गई है. आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उनसे मुलाकात करने झांसी पहुंच रहे हैं.
जानकारी के अनुसार 9 अक्टूबर को झांसी पहुंचकर अखिलेश यादव ग्राम करगुआ खुर्द थाना एरच स्थित पुष्पेन्द्र यादव के परिवार से मिलेंगे और उन्हें सांत्वना देंगे. पुष्पेन्द्र यादव की 5 अक्टूबर 2019 को पुलिस एनकाउंटर में मौत हुई थी. जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव बुधवार को रात्रि विश्राम झांसी सर्किट हाउस में ही करेंगे. इसके बाद वे 10 अक्टूबर को झांसी से लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे. सूत्रों के अनुसार प्रशासन मामले पर पूरी नजर रखे हुए है.
झांसी में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन भी सतर्क हो गया है. झांसी में बाहर से फ़ोर्स बुला ली गई है. इसमें कानपुर से 1 एएसपी को झांसी भेजा गया है, वहीं 2 सीओ, 5 थानों का फ़ोर्स, 3 प्लाटून पीएसी को करगवां खुर्द गांव में तैनात किया गया है. 2 एएसपी, कई थानेदार समेत भारी पुलिस बल की मोठ सर्किल में तैनाती हुई है.