Breaking News

अखिलेश यादव ने सरकार से की इस मामले की जांच कराने की मांग

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर के बाल सरंक्षण गृह में संवासनियों के गर्भवती होने के मामले में प्रदेश सरकार को कठघरे में खड़ा किया है.

अखिलेश यादव ने कानपुर के संवासिनी बालिका गृह में रखी गई सात लड़कियों के गर्भवती होने के मामले की जांच की मांग की है. सपा मुखिया ने सोमवार को ट्वीट करते हुये अपनी बात कही.

अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा कि “कानपुर के सरकारी बाल संरक्षण गृह से आई ख़बर से प्रदेश में आक्रोश फैल गया है. कुछ नाबालिग लड़कियों के गर्भवती होने का गंभीर खुलासा हुआ है. इनमें 57 कोरोना वायरस से और एक एड्स से भी ग्रसित पाई गयी है, इनका तत्काल इलाज हो.” राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री ने मांग की कि सरकार इन लड़कियों का शारीरिक शोषण करने वालों के ख़िलाफ़ तुरंत जांच कराये.