लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज सपा मुख्यालय मे प्रेस कांफ्रेंस कर कहा है कि भाजपा सरकार काम नही बदनाम कर रही है। उन्होने कहा कि भाजपा सरकार बदले की भावना से विपक्ष का उत्पीड़न और बदनाम करने का काम कर रही है।
नही बर्दाश्त हुआ एक दलित का घोड़ा रखना, कर दी हत्या
पप्पू यादव को मिला सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार, जानिये क्यों ?
राहुल गांधी ने किये कांग्रेस मे बड़े परिवर्तन, युवा नेताओं को सौंपी अहम जिम्मेदारी
अखिलेश यादव ने आज सपा मुख्यालय मे प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार समाजवादी सरकार के समय शिलान्यास की गई योजनाओं का उद्घाटन करने की परम्परा निभाने में लगी है। समाजवादी सरकार में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अंतर्गत 10.30 किलोमीटर की 6 लेन की 1147.60 करोड़ की लागत से एलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया था। यह सड़क पूरे देश की सबसे लम्बी एलिवेटेड सड़क है जो सिंगल पिलर पर खड़ी है। कल योगीजी ने उसका उद्घाटन किया और हमारा नाम लेने के बजाये, हम पर जातिवाद तथा परिवारवाद का आरोप लगा रहें हैं।
मायावती को बीजेपी गठबंधन मे शामिल होने का मिला न्योता, लखनऊ पधारे विशेष दूत
जानिए क्यों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अखिलेश यादव
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शेर पर, अखिलेश यादव का सवा शेर
जातिवाद तथा परिवारवाद का आरोपों से नाराज अखिलेश यादव ने इस मौके पर सीएम योगी से दो सवाल किये उन्होने कहा कि पहले तो सीएम योगी ये बतायें कि जिस एलिवेटेड सड़क का कल उन्होने उद्घाटन किया है, उसमे यादव लेन कहां है? वहीं परिवारवाद के आरोपों से नाराज अखिलेश यादव ने सीएम योगी से पूछा है कि क्या योगी आज जिस स्थान पर हैं उसमे परिवार वाद नही हुआ।
मोदी सरकार दोबारा बनाने के लिए बीजेपी गठबंधन कर सकता है मायावती से बात
आखिर अखिलेश यादव ने क्यों किया एेसा ट्वीट…..
आखिर क्यों लोगों ने पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेयी को दे डाली श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री को सपा सरकार को विकास कार्यों के लिए श्रेय देना चाहिए। लेकिन उन्होंने नाम नहीं लिया? भाजपा का चरित्र जनता को गुमराह करने वाला रहा है। पिछले एक साल में पूरे प्रदेश के विकास में भाजपा सरकार का कोई योगदान नहीं हैं। यह सरकार विकास विरोधी और जन विरोधी है। उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार में उत्तर प्रदेश की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने और देश दुनिया से कदम ताल करने के लिए प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य किया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, मेट्रो रेल जैसे उदाहरण पूरे देश में दूसरे नहीं है।