अखिलेश यादव ने मैनपुरी में हुई बस दुर्घटना में 17 लोगों की मौत पर शोक प्रकट करते हुए संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में प्रत्येक मृतक परिवार को 20-20 लाख रुपए की आर्थिक मदद किये जाने की मांग प्रदेश सरकार से की है.
मैनपुरी जिले में एक डबल डेकर टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं 22 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बुधवार तड़के जयपुर से फर्रुखाबाद जा रही टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर दन्नाहार थाना क्षेत्र के कीरतपुर चौकी के पास डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई. इस हादसे में 5 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. मैनपुरी एसपी ने अभी तक 17 मौतों की पुष्टि की है.