चौवन गुज़रे छह बचे कहकर, अखिलेश यादव ने किया बड़ा धमाका

लखनऊ, यूपी की योगी सरकार के साढ़े चार साल पूरा होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा हमला किया है।

समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव ने कहा कि दंभ में डूबी यूपी की योगी सरकार के चौवन महीने गुज़र गयें हैं, अब मात्र छह महीने बचे हैं।आगे उन्होने कहा कि 

ऐसी सरकार जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास । ऐसी सरकार नही चाहिये। इतना ही नही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  ने बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल को स्थान पर झूठ का फूल हैशटैग किया है।

चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावेवाली, जुमलेबाज़ सरकार के नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठगका साथ, ठगका विकास, ठगका विश्वास, ठगका प्रयास

Related Articles

Back to top button