Breaking News

अखिलेश यादव ने बसपा को दिया एक और झटका….

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बसपा को एक के बाद एक बड़े झटके दे रहे हैं.

लालजी वर्मा, राम अचल राजभर के बाद आज अंबेडकरनगर के पूर्व सांसद राकेश पाण्डेय भी सपा में शामिल हो गए हैं। सपा मुख्यालय पर अखिलेश यादव ने राकेश पांडेय की जॉइनिंग कराई।राकेश पांडेय बीएसपी के बड़े नेताओं में से एक हैं. इस बात की जानकारी समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर दी.

राकेश पांडे के बेटे रितेश पांडे अभी अंबेडकर नगर से बहुजन समाज पार्टी के सांसद हैं। राकेश पांडे के परिवार का अंबेडकर नगर सुल्तानपुर और अयोध्या जिलों में राजनीतिक दबदबा माना जाता है।

अंबेडकरनगर में लालजी वर्मा, राम अचल राजभर के बाद आज राकेश पांडे के सपा में शामिल होने के बाद अब वहां अखिलेश यादव को काफी मजबूती मिलेगी। क्योंकि इन तीनों बड़े नेताओं का यहां काफी प्रभुत्व है।