नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर तंज कसते हुए सोशल मीडिया के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुछ और चीजें भी छोड़ने की सलाह दे दी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया कि वह इस रविवार को सोशल मीडिया छोड़ने का विचार कर रहे हैं.
पीएम मोदी के इस ट्वीट के बाद विपक्षी पार्टियों की तरफ से भी रिएक्शन आने शुरू होने गए.
अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर तंज कसते हुए सोशल मीडिया के साथ-साथ पीएम
मोदी को कुछ और चीजें भी छोड़ने की सलाह दे दी.
सपा अध्यक्ष ने ट्वीट किया, ‘सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात… छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब… जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार… कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
सामाजिक संवाद के रास्ते बंद करने की सोचना अच्छी नहीं है बात… छोड़ने के लिए और भी बहुत कुछ सार्थक है साहब… जैसे सत्ता का मोह-लगाव, विद्वेष की राजनीति का ख़्याल, मन-मर्ज़ी की बात, चुनिंदा मीडिया से करवाना मनचाहे सवाल और विश्व विहार… कृपया इन विचारणीय बिंदुओं पर भी करें विचार!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 2, 2020
पीएम मोदी के ट्वीट के बाद ट्विटर पर ट्वीट की बाढ़ आ गई.
#NoSir, #NarendraModi, #ModiJi ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.