लखनऊ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को जुबान पर काबू रखने और अपनी भाषा में संयमित रहने की सलाह दी ।
समाजवादी नेता जनेश्वर मिश्र की पुण्य तिथि पर उनके नाम से बने पार्क में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये सपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लिये बिना कहा कि ठोंक देंगे,डंके की चोट पर जैसी भाषा राजनीतिक नेताओं की नहीं होनी चाहिये। सत्ता का नशा ऐसा नहीं होना चाहिये कि भाषा की मर्यादा ही भूल जायें।
जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर जनेश्वर मिश्र पार्क में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने कहा कि देश की आजादी और खुशहाली में समाजवादियों का हाथ रहा है। छोटे लोहिया जनेश्वर मिश्र ने सदन में हमेशा गरीबों की बात की है। हम समाजवादी गरीब और किसान को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।
नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार संविधान की आत्मा को खत्म कर देगी। बहुमत के दम पर संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है। हमे खुशी है कि आज महिलाएं सीएए के विरोध में आगे आई हैं। हमारे देश ने कभी धर्म जाति के नाम पर भेद नही किया।