लखनऊ, फूलपुर और गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में जीत से उत्साहित समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एबीपी न्यूज़ के शिखर सम्मेलन कार्यक्रम में बताया मुलायम सिंह की बीएसपी से गठबंधन पर क्या राय हैं.
अखिलेश यादव से ये सवाल पूछा गया कि आपके पिता मुलायम सिंह यादव की बीएसपी से गठबंधन पर क्या राय है तो उन्होंने कहा, ‘पिछले दिनों जब हमारे नेता जीतकर सदन गये तो हमारे सभी नेता के सिर पर लाल टोपी थी, नेताजी के सिर पर भी समाजवादी पार्टी की लाल टोपी थी, वो खुश थे.
अखिलेश ने उपचुनाव परिणाम में एसपी-बीएसपी गठबंधन का फॉर्मूला सफल रहने पर कहा कि आगे भी गठबंधन पर बातचीत जारी रहेगी. पार्टी कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि गठबंधन हो. उन्होनें कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) ने भी प्रयास किया. मुलायम सिंह यादव के समय एसपी-बीएसपी का झगड़ा हुआ . तब कई ताकतें नहीं चाहती थी की यह गठबंधन रहे. गठंबंधन टूटा भी.
हमें एक बार फिर मौका मिला है कि हम एक हों. उपचुनाव में गठबंधन था लेकिन हमारी कोशिश है कि हम आगे लेकर चलें. एक साथ कैसे बैठें इसकी कोशिश होती रहेगी. जहां तक साथ काम करने की बात है तो हमने हमेशा सम्मान दिया है.
अखिलेश यादव ने डॉ भीमराव अंबेडकर और राम मनोहर लोहिया का जिक्र करते हुए कहा कि जब हम दोनों नेता को पढ़ते हैं तो ऐसा लगता है कि दोनों नेता चाहते थे कि समाज और देश के हित में है कि मिलकर साथ काम करें. उन्होंने कहा, ”एसपी-बीएसपी गठबंधन देश को राजनीतिक रूप से एक अलग रास्ता दिखा सकती है. महान नेता लोहिया-अंबेडकर की विचारधारा को आगे बढ़ा सकती है.