सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव के खिलाफ भी जांच की जाएगी. बता दें कि साल 2012 से 2013 के बीच खनन मंत्रालय अखिलेश यादव के ही पास था, जो उस समय प्रदेश के मुख्यमंत्री भी थे. अखिलेश के साथ-साथ उस अवधि में जितने भी मंत्री थे सभी जांच के दायरे में आएंगे.
यूपी के हमीरपुर में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई ने शनिवार को तत्कालीन डीएम बी.चन्द्रकला के लखनऊ आवास पर छापा मारा. टीम ने घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं. सफायर अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 101 में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की.
सीबीआई की एक टीम ने हमीरपुर में भी छापेमारी की. जहां टीम ने 2 बड़े मौरंग व्यवसायियों के घरों में दबिश दी है. बताया जा रहा है कि रमेश मिश्रा और सत्यदेव दीक्षित़ शहर के बड़े मौरंग व्यापारी है. इस दौरान टीम ने बेड और सोफे को खोलकर जांच की जा रही है. सीबीआई की 15 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में जुटी रहीं.