अखिलेश यादव ने चुनावी गठबंधन को लेकर किया बड़ा खुलासा

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव मे गठबंधन को लेकर बड़ा खुलासा किया है.  

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक टीवी न्यूज चैनल के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी किसी भी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी बल्कि छोटे-छोटे दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी.

उन्होंने चाचा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के साथ गठबंधन पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन ये साफ़ किया है कि समाजवादी पार्टी उनके खिलाफ जसवंत नगर विधानसभा सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारेगी.

 अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी पार्टी किसी भी बड़े दल जैसे बसपा और कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेगी. उन्होने कहा कि इन दोनों दलों के साथ पूर्व मे हम गठबंधन कर चुनाव लड़ चुकें हैं. छोटे दलों से बातचीत चल रही उनके साथ समायोजन किया जा सकता है.

Related Articles

Back to top button