अखिलेश यादव ने सपा के इस वरिष्ठ नेता को लेकर दिया बड़ा बयान….
March 31, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के इस वरिष्ठ नेता को लेकर बड़ा बयान दिया है.
जल निगम की भर्तियों को लेकर राज्य सरकार के निशाने पर आए आजम खां के समर्थन में अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार बदले की भावना से विपक्ष का उत्पीड़न और उन्हें बदनाम करने का काम कर रही है. स्वच्छ, ईमानदार और धर्मनिरपेक्ष छवि के वरिष्ठ समाजवादी नेता आजम खान उनके निशाने पर रहते हैं.
जल निगम की भर्तियों से उनका कोई लेना देना नहीं होने के बावजूद उनकी छवि बिगाड़ने की साजिशें हो रही हैं. भाजपा का यह आचरण लोकतांत्रिक और राजनीतिक मूल्यों की गिरावट का उदाहरण है. अखिलेश ने कहा, भाजपा सरकार केंद्र में हो या राज्य में, वह हर मोर्चे पर विफल साबित हुई हैं. समाज का हर वर्ग असंतुष्ट है। सरकार नौकरी तो दे नहीं सकती, उल्टे नौजवानों को बेरोजगार बनाने में आगे है.
समाजवादी सरकार के समय की भर्तियों पर रोक लगाकर भाजपा ने अपनी विद्वेषपूर्ण मानसिकता का परिचय दिया है. विपक्ष के नेताओं को चुन-चुनकर अपमानित करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा जब से सत्ता में आई है, उसने किसी को रोजगार नहीं दिया.
शिक्षामित्रों, टीईटी प्रशिक्षुओं और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पर खूब जुल्म किया. उनके साथ नाइंसाफी हो रही है. पुलिस भर्ती को रोकने में भी इस सरकार ने कसर नहीं छोड़ी. भाजपा की नीति और नियत में खोट है. उनका एजेण्डा गरीब, नौजवान, अल्पसंख्यक विरोधी है.
सपा अध्यक्ष ने कहा, विपक्षी नेताओं पर झूठे इल्जाम लगाने वाली भाजपा को खुद अपने कारनामें देखने चाहिए. राज्य मंत्रिमण्डल के दो मंत्री खुलेआम भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ने की बात कर रहे हैं. जनता की निगाहों में अब भाजपा सरकार की साख गिर चुकी है. जनता यह सच्चाई जान गई है कि भाजपा के पास करने को कुछ भी नहीं है, लेकिन सच्चाई के आगे भाजपा का झूठ कितने दिन और चलेगा ?