लखनऊ,उत्तर प्रेदश के पूर्व मुख्यमंत्री और समााजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज ये बड़ी घोषणा की है.
अखिलेश यादव ने आज घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों की मौत पर उनके परिवार वालों को एक लाख रुपये देने का एलान किया है.
अखिलेश यादव ने कहा, ”घर लौट रहे प्रवासी मज़दूरों के मारे जाने की ख़बरें दिल दहलाने वाली हैं. मूलत: ये वो लोग हैं जो घर चलाते थे. इसलिए समाजवादी पार्टी प्रदेश के प्रत्येक मृतक के परिवार को 1 लाख रु की मदद पहुंचाएगी. नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए निष्ठुर भाजपा सरकार भी प्रति मृतक 10 लाख रु की राशि दे.”
आपको बता दें यूपी के औरैया जिले में आज सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ. दिल्ली-कोलकाता हाईवे पर एक ढाबे के पास चाय पीने को रुकी मजदूरों से भरी डीसीएम में एक ट्रॉले ने टक्कर मार दी। हादसे में अब-तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 22 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गंभीर हालत होने के कारण 15 लोगों को सैफई रेफर किया गया है.