अखिलेश यादव ने जनता से की ये खास अपील….

लखनऊ, तब्लीगी जमात के नित्य नये खुलते मामले और मुरादाबाद की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार की चिंता से परोक्ष रूप से सहमति जताते हुये समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपील की है कि कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर लोगों को जांच के लिये आगे आना चाहिये और चिकित्सकों का सहयोग एवं सम्मान करना चाहिये।

श्री यादव ने गुरूवार को ट्वीट किया “ कोरोनाकाल में जिन्हें भी वायरस से पीड़ित होने के लक्षण दिखें उन्हें स्वयं जाँच के लिए आगे आना चाहिए तथा उन डॉक्टरों का सहयोग और सम्मान करना चाहिए जो अपना जीवन दाँव पर लगाकर आपकी जान बचा रहे हैं।”कोरोना के बचाव को लेकर सरकार की नीतियों से असहमति जताते हुये उन्होने कहा कि योगी सरकार को इस मामले में संयम बरतते हुये सभी वर्गो को साथ लेकर चलने की जरूरत है। उन्होने कहा “ सरकार को भी लोगों को डराकर नहीं बल्कि विश्वास में लेकर सभी के साथ आगे बढ़ना चाहिए। ”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में अब तक मिले कोरोना संक्रमित मामलों में तब्लीगी जमात के सदस्यों की संख्या करीब 58 फीसदी है। सरकार ने जमात के सदस्यों को तलाशने का अभियान चला रखा है और कई स्थानों में छिप कर रह रहे तब्लीगी जमात के सदस्यों को बाहर निकाल कर उन्हे क्वारंटीन किया गया है।

उधर मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज की मृत्यु के बाद बुधवार को उसके परिजनों को क्वारंटीन के लिये ले जा रहे चिकित्सकों और पुलिसकर्मियों पर हुये पथराव में मेडिकल टीम के कुछ सदस्य घायल हो गये थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर हमले में शामिल सात महिलाओं समेत 17 लोगों को पुलिस ने बुधवार देर रात गिरफ्तार कर लिया था।

Related Articles

Back to top button