लखनऊ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एनकाउंटर में मारे गए पुष्पेंद्र यादव के परिजनों से मुलाकात करने झांसी स्थित करगुआ खुर्द गांव
पहुंचे।
पुष्पेंद्र यादव के आवास पर पहुंच कर अखिलेश यादव ने उसके परिजनों से मुलाकात की और ढांढस बंधाया।
उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी इस लड़ाई मे पूरी तरह से परिवार के साथ हैं।
अखिलेश यादव ने पुष्पेंद्र के भाई को हर संभव मदद करने का वादा किया।
अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होने कहा कि अपराध रोकने में नाकाम पुलिस निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर आतंक फैलाने में लगी है।
एनकाउंटर के नाम पर निर्दोष युवाओं को गोलियों का शिकार बनाया जा रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मुठभेड़ कांड की हाई कोर्ट के न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार में सत्ता का दंभ अब सिर चढ़कर बोल रहा है।
अखिलेश यादव के पहुंचते ही वहां मौजूद ग्रामीणों ने पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाकर पुष्पेंद्र के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की।
पुलिस ने गुस्साए ग्रामीणों को बैरिकेडिंग लगाकर स्थिति को काबू में किया।
इस दौरान घर के अंदर और बाहर भारी पुलिस तैनाती रही।
अखिलेश यादव सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार को लखनऊ वापस रवाना होंगे।
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी एनकाउंटर को फर्जी बताते हुए बडे आंदोलन की तैयारी में है।