लखनऊ,लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारी अभी से शुरू हो गई है. चुनाव के मद्देनजर सभी राजनीतिक पार्टियां और तमाम नेता अपने प्रचार में जुट गए हैं. प्रचार के लिए बैनर, होर्डिंग, सोशल मीडिया से लेकर सभी माध्यमों का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन, समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का प्रचार विदेशी मीडिया में भी हो रहा है.
अखिलेश यादव का प्रचार विदेशी मीडिया में भी हो रहा है. नेपाल के एफएम रेडियो स्टेशन पर समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव का गुणगान किया जा रहा है. इसके अलावा मौजूदा सरकार की नीतियों की आलोचना भी की जा रही है. इस मामले में डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने जांच के आदेश दे दिए हैं. नेपाल के एफएम रेडियो पर एक घंटे के कार्यक्रम में अखिलेश यादव का गुणगान जिले के तराई बेल्ट में सपा को ऑक्सीजन देने का काम कर रहा है.
उत्तर प्रदेश के कई जिले नेपाल की सीमा से सटते हैं. सिद्धार्थनगर से जुड़े कुछ जिले नेपाल की सीमा से सटते हैं. ऐसे में नेपाल सीमा से सटे हुए भारतीय जिलों के लोगों को प्रभावित करने के लिए अब समाजवादी पार्टी नेपाली एफएम का सहारा ले रही है. नेपाली एफएम में इस तरह से वोटों को प्रभावित करने की जानकारी होने के बाद अब बीजेपी सरकार जल्द इस पर रोक लगाने की बात कह रही है.
नेपाली एफएम को सुनते हुए ये लोग नेपाली नागरिक नहीं, बल्कि भारतीय नागरिक हैं जो नेपाल से प्रसारित होने वाले एफएम को सुन रहे हैं. नेपाल से प्रसारित होने वाला एफएम भारतीय क्षेत्रों में कई किलोमीटर तक सुनाई देता है, जिसको देखते हुए भारतीय क्षेत्रों के व्यापारी और नेता चुनाव में इन नेपाली एफएम में विज्ञापन देकर अपना प्रचार-प्रसार कराते हैं.