अखिलेश यादव का मीडिया पर बड़ा हमला, कहा- अब लगता है…
February 25, 2019
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया पर बड़ा हमला किया है। वह पहले भी कई मौकों पर मीडिया की आलोचना करते रहें है।
अखिलेश यादव मीडिया से बेहद नाराज हैं, क्योंकि उन्हे लग रहा है कि मीडिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ में सफाईकर्मियों के पैर धुलने का प्रचार करने मे इतनी व्यस्त हो गयी है कि उसे कश्मीर का जलना… असम में शराब से लोगों का मरना… और अरुणाचल का सुलगना नही दिख रहा है।
मीडिया द्वारा ज्वलंत मुद्दों को न उठाने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुंभ दौरे को तवज्जो देने पर अखिलेश यादव ने मीडिया को चारण की उपाधि दी है, जो केवल पीएम मोदी की प्रशंसा गाने मे लगा है।
अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा, “कश्मीर का जलना… असम में शराब से लोगों का मरना… और अरुणाचल का सुलगना… ख़बरों को भी इसकी ख़बर नहीं… क्योंकि वो किसी के ‘पद प्रक्षालन’ में चारण बन कर स्तुतिगान में व्यस्त है… अब लगता है चौथा स्तंभ हो गया ध्वस्त है.”