होटल निर्माण की परमिशन न मिलने से अखिलेश यादव ने बदला अपने घर का प्लान
News85WebJuly 27, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को होटल निर्माण की परमिशन न मिलने पर उन्होनें अब अपने घर का प्लान बदल दिया है।
सरकारी बंगला छिनने के बाद अखिलेश यादव शुरू में विक्रमादित्य मार्ग पर परिवार को रहने के लिए होटेल और आवास बनाना चाहते थे लेकिन लखनऊ विकास प्राधिकरण ने अभी तक उनके इस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी है। इस प्रॉजेक्ट में देरी को देखते हुए अब अखिलेश विक्रमादित्य मार्ग पर ही अपने एक पुराने बंगले की मरम्मत करा रहे हैं। अखिलेश यादव के पास विक्रमादित्य मार्ग पर 8000 वर्ग फुट का प्लॉट है।
एलडीए के अड़ंगे के बाद अब अखिलेश अपने एक पुराने बंगले को ही फिर से बनवाने के लिए मजबूर हो गए हैं। इस पुराने बंगले के मरम्मत का काम पूरे जोर-शोर से शुरू हो गया है। जब इस बंगले का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा तो अखिलेश यादव का नया पता 1A विक्रमादित्य मार्ग होगा। यह बंगला उनकी पत्नी और कन्नौज से एमपी डिंपल यादव के नाम से है।