Breaking News

कुंडा में गरजे अखिलेश यादव, राजा भैया को लेकर कही ये बड़ी बात?

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज प्रतापगढ़ के कुंडा में जमकर गरजे। उन्होने राजा भैय्या को लेकर बड़ी बात भी कही। अखिलेश यादव कुंडा में अपने प्रत्याशी गुलशन यादव के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

आज अखिलेश यादव ने प्रतापगढ़ के कुंडा में  रैली को संबोधित करते हुये राजा भैया पर जमकर हमला किया और कहा कि कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई है। अब बदलाव होगा। अखिलेश यादव ने बिना नाम लिए राजा भैया पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंडा में इस तरह कुंडी बंद कर दो कि फिर खोल ना पाएं। सपा प्रत्याशी को जितवाने की अपील करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि गुलशन ही यहां पर ‘गुलशन’ खिलाएंगे। भाषण के बीच में अखिलेश यादव का माइक भी बंद हो गया और करीब 3 मिनट तक उन्हें मंच पर चुप खड़े रहना पड़ा।

अखिलेश यादव ने कहा, ”यहां पर लग रहा है कि आजादी की खुशी मनाई जा रही है आप ना सिर्फ वोट डालने जा रहे हो बल्कि अपनी आजादी भी हासिल करने जा रहे हो। जो लोग यहां पर बहुत दिनों से कब्जा किए थे इस बार लग रहा है उनको हटाने का समर्थन हमें दिखाई दे रहा है। ऐसा लग रहा है कि गुलशन ही यहां पर ‘गुलशन’ खिलाएंगे।” अखिलेश यादव ने बीजेपी और सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुंडा में मिले जनसमर्थन को अगर गर्मी निकालने वाले देख लेंगे तो उनकी भाप निकल जाएगी।

जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव योगी सरकार पर भी खूब बरसे। इस दौरान अचानक उनका माइक बंद हो गया। राजा भैया और योगी सरकार के खिलाफ एक सुर में वह इस तरह बोलते जा रहे थे कि माइक बंद होने का कुछ पल तक एहसास ही नहीं हुआ। फिर रुके और मंच पर खड़े नेताओं की ओर देखते हुए इशारा किया माइक नहीं चल रहा है। आसपास खड़े नेता भी यहां-वहां देखने लगे। दूसरे माइक की तलाश की जाने लगी। मंच पर दूसरा माइक पहुंचाने में करीब 3 मिनट का समय लग गया। इस दौरान अखिलेश कभी इशारों में लोगों को नारे लगाने के लिए कहते तो कभी मुस्कुराते हुए नजर आए।

फिर जब दूसरा माइक आया  तो उन्होंने कहा, ”मुझे पता था कि माइक ठीक हो जाएगा। माइक ठीक हुआ है तो सब ठीक हो जाएंगे और रहे बचे आपके वोट से ठीक हो जाएंगे। बताओ वोट से ठीक करने के लिए वोट डालोगे कि नहीं। हमारे बाबा मुख्यमंत्री जो कह रहे थे कि गर्मी निकाल देंगे, वह ठंडे पड़ गए कि नहीं, जब से वोट पड़ा है, पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण में, बीजेपी के लोग ठंडे पड़ गए हैं। अब कुंडा का जनसमर्थन देख लेंगे तो भाप निकल जाएगी।”

सपा अध्यक्ष ने कहा, ”मैं कुंडा के लोगों से विशेष निवेदन करने आया हूं कि कुंडा के लोगों को हमेशा मंत्री मिलता था। उन्होने पूछा कि अबकी बार आप खाली रह गए कि नहीं । पहले भाजपा और सपा सरकार में मंत्री बन जाते थे इस बार रह गए खाली हाथ। मैंने सुना है इस बार तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। धमकी भी दी जा रही है। कुछ दिया भी जा रहा है। डराया भी जा रहा है। इसलिए डरना मत। इस बार कुंडा में गुलशन ही गुलशन होगा। कुंडा में अन्याय की सभी सीमा लांघी गई है। कुंडा में बदलाव होगा।”