अखिलेश यादव का बीजेपी सरकार पर बड़ा तंज, कहा- जेलो में आ गया है रामराज
November 27, 2018
लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्रीअखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर बड़ा तंज कसते हुये कहा कि प्रदेश की जेलो में वास्तविक रामराज आ गया है।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जब से भाजपा के स्टार प्रचारक बन गए हैं, ज्यादातर समय दूसरे राज्यों के दौरे पर रहते हैं। यहां प्रदेश की जेलो में वास्तविक रामराज आ गया है। मुख्यमंत्री जी ऐसा ही रामराज पूरे प्रदेश में लाने का इरादा रखते हैं। पदारूढ़ थे तो उन्होने कहा था कि अपराधी जेल में होगें या प्रदेशके बाहर जाएगें।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा बाहर तो अपराधी गए नहीं यही प्रदेश में अपहरण, लूट, हत्या की रोजाना वारदातें करते घूम रहे है दूसरी तरफ जो जेल में है उन अपराधियों के लिए भी सभी सुविधाएं उपलब्ध है, सबका साथ सबका विकास का इससे बड़ा उदाहरण और क्या होगा?
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार का मंत्रिमंडल उन तमाम कार्यो में संलिप्त है जिनका संबंध राज्य के विकास और यहां की जनता केहितों से नहीं है। उत्तर प्रदेश में तो भाजपा पहले भी विकास कार्यो के प्रति उदासीन थी भाजपा सरकार ने बिना कुछ किए 20 महीने गंवा दिए है। इसलिए यह सवाल पूछा ही जाएगा कि उसने विकास के कौन से काम किए है, उनका ब्यौरा तो दीजिए।
अखिलेश यादव ने कहा है कि बीस माह से उत्तर प्रदेश में विकास कार्य ठप्प है किसान को न तो लाभकारी समर्थन मूल्य मिल रहा है, न चीनी मिलें उसका बकाया अदा कर रही हैं। आलू किसान, मक्का, बाजरा, बोनेवालाकिसान परेशान है। नौजवान बेरोजगारी से त्रस्त है। अल्पसंख्यकों में दहशत है। मंहगाई की मार से घरेलू अर्थव्यवस्था चैपट है। नोटबंदी-जीएसटी ने संकट की स्थिति पैदा कर दी है।