लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने योगी सरकार बड़ा हमला करते हुए कहा कि सरकारी स्वच्छता अभियान दिखावटी व भ्रष्टाचार से भरा हुआ है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “बारिश से बेहाल गाज़ियाबाद, आगरा व बाकी प्रदेश ने शासन-प्रशासन की नाकामी को देख लिया है. सभी जगहों पर भाजपा के मेयर होते हुए भी, जिस तरह पानी रुकने से जनता त्रस्त हुई है और अरबों की सम्पत्ति नष्ट हुई है, उसने दर्शा दिया है कि ‘स्वच्छता अभियान’ कितना दिखावटी व भ्रष्ट है.
उत्तर प्रदेश में बारिश का कहर जारी है पिछले दो दिन से हो रही बारिश के चलते होने वाले हादसों में अब तक 49 से अधिक लोगों की मौत की सूचना है. राजधानी लखनऊ समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में पिछले दो दिनों से रुक-रुककर हो रही तेज बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. सड़को पर जगह जगह जलभराव है.