अखिलेश यादव ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कड़ी आलोचना की है. एक कार्यक्रम में चुनावी जीत पर पूछे गए एक सवाल पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि योगीजी का आशीर्वाद हम पर बना रहेगा तभी हम जीतेंगे.
उत्तर प्रदेश में हाल में विभिन्न लोकसभा और विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनावों में सपा और बसपा के अलावा अन्य विपक्षी दलों ने भी एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ साझा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारा था. इसमें विपक्ष को बड़ी सफलता हासिल हुई थी. यहां तक कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने गढ़ गोरखपुर सीट को भी बचाने में नाकाम रहे.