अखिलेश यादव ने हमेशा की तरह 9बजे9मिनट पर भी युवाओं का दिया साथ

लखनऊ, युवाओं द्वारा बेरोजगारी के खिलाफ 9 सितंबर को रात 9 बजकर 9 मिनट पर क्रांति की मशाल जलाने के आव्हान का व्यापक असर पड़ा है। आम ही नही खास भी इस आंदोलन मे हिस्सेदार बनें हैं।

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी युवाओं से किया वादा पूरा किया। 9 सितंबर को रात 9 बजकर 9 मिनट पर, अखिलेश यादव अपनी धर्मपत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव के साथ कैंडिल जलाते नजर आये। उन्होने स्वयं इसकी तस्वीर भी ट्विटर हैंडिल पर शेयर की है। उन्होने लिखा है-

आज आनेवाले कल के बदलाव का इतिहास लिख दिया ,

सियासत के आसमान पर रोशनी से इंक़लाब लिख दिया।।

आज युवाओं ने भाजपा के शासनकाल की उल्टी गिनती की शुरूआत कर दी है. हमने नौजवानों की ख़ातिर मोमबत्तियाँ जलाकर हमेशा की तरह आज भी उनका साथ दिया है और देते रहेंगे.#9Baje9Minute#9बजे9मिनट

Related Articles

Back to top button