अखिलेश यादव बीजेपी को हराने के लिए देगें ये बड़ी कुर्बानी
June 11, 2018
नई दिल्ली, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की बीजेपी को हराने के लिए मैं ये बड़ी कुर्बानी देने के लिए तैयार हूं.
अखिलेश यादव ने सपा-बसपा गठबंधन को लेकर कहा कि 2019 में बीजेपी को हराने के लिए बीएसपी के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा. बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए अगर हमें 2-4 सीटों की बलि भी चढ़ानी पड़ी तो भी हम पीछे नहीं हटेंगे. हमारा मक़सद बीजेपी को हराना है और इसके लिए हम कम सीटों पर लड़कर भी बीएसपी से गठबंधन को तैयार हैं.
उपचुनावों में बीएसपी से हुआ गठबंधन 2019 में भी जारी रहेगा. अखिलेश यादव का बयान बसपा सुप्रिमो मायावती के बयान के बाद आया है. हाल ही में बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा था कि दूसरे दलों से गठबंधन तभी होगा जब हमें सम्मानजनक सीटें मिलें. मायावती के इस बयान के बाद अखिलेश का ये बयान काफ़ी अहम माना जा रहा है.
फूलपुर और गोरखपुर के उप चुनावों में सपा और बसपा साथ आये थे और मिलकर चुनाव लड़ा था. इसका फायदा भी मिला और गठबंधन ने दोनों सीटें अपने नाम कर ली थीं. इसके बाद हाल ही में कैराना और नूरपुर के उप चुनावों में भी दोनों पार्टियां साथ थीं और बीजेपी को मात देने में सफल रहीं. उप चुनाव के नतीजों को देखते हुए सपा-बसपा के अंदर 2019 के चुनावों में भी गठबंधन को बरकरार रखने की मांग उठ रही है. ताकि यूपी में बीजेपी को रोका जा सके.