Breaking News

अखिलेश यादव ने बताया पंचायत चुनाव क्यों महत्वपूर्ण, दिये ये खास निर्देश ?

लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव यूपी मे होने जा रहे पंचायत चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हो गयें हैं। उन्होने इन चुनावों के महत्व को बताते हुये पार्टी कार्यकर्ताओ को खास निर्देश दियें हैं।

अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओ को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटने के निर्देश दिए।  उन्होंने पंचायत चुनाव का महत्व बताते हुये कहा कि पंचायत चुनाव की सफलता ही आगामी विस चुनाव में उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का मार्ग प्रशस्त करेगी।

उन्होने कहा कि जिला पंचायत की सभी सीटों पर पार्टी के निष्ठावान व मजबूत प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारा जाए ताकि अधिक से अधिक प्रत्याशियों को जिताकर जिला पंचायत में सपा का चेयरमैन बनाया जा सके।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में जनपदों से आये कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर जनपद में संगठन के बारे में जानकारी ली।सरकार के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग 20 अप्रैल से पहले ही उत्तर प्रदेश में पंचायत के चुनाव कराने की तैयारी में है। इसमें ग्राम पंचायत के साथ ही ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव होंगे।