लखनऊ, सामाजिक संस्था बहुजन भारत के अध्यक्ष एवं पूर्व आईएएस कुंवर फ़तेह बहादुर ने अखिलेश यादव के पुनः समाजवादी पार्टी का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर उन्हें बधाई दी।
उन्होंने कहा कि अखिलेश जी ने तरह से संविधान बचाने और बहुजन समाज के हितों की रक्षा के लिए अपने संकल्पों को दोहराया है और पिछड़ी जातियों की जातीय जनगणना की मांग को लेकर केंद्र व यूपी सरकार के खिलाफ सड़क पर आंदोलन चलाने की बात कही है उससे पिछड़े वर्ग के साथ ही दलितों व पूरे बहुजन समाज के लोगों में इस बात को लेकर उम्मीद बंधी है कि उनके अधिकारों के लिए भी कोई दल सड़क पर आंदोलन चलाने की बात कर रहा है।
कुंवर फ़तेह बहादुर ने कहा कि देश में संविधान विरोधी ताकतें भारतीय संविधान को ख़त्म करने का प्रयास कर रहीं हैं, संविधान को बचाने की खातिर सपा ने सड़क पर उतरकर आंदोलन करने का फैसला लिया है, यह स्वागतयोग्य कदम है। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान से ही दलितों पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यकों के सारे अधिकार सुरक्षित हैं, ऐसे में संविधान की रक्षा करना पूरे बहुजन समाज की जिम्मेदारी है और उनकी यह भी जिम्मेदारी बनती है कि वे भारतीय संविधान बचाने के लिए संघर्ष करने वाले दल के साथ खड़े हों।