अखिलेश यादव ने ईवीएम गड़बड़ी पर जनता से की ये अपील
May 28, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में मतदान के दौरान ईवीएम में खराबी को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव नेआज ट्वीट करके ईवीएम पर सवाल खड़े किए है.
अखिलेश ने कहा कि उप चुनाव में जगह-जगह से ईवीएम मशीन के खराब होने की ख़बरें आ रही हैं, लेकिन फिर भी अपने मताधिकार के लिए जरूर जाएं और अपना कर्तव्य निभाएं. वहीं उन्होंने शामली, कैराना, गंगोह, नकुड, थानाभवन और नूरपुर के लगभग 175 पोलिंग बूथों से EVM-VVPAT मशीन के खराब होने की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.
बता दें कि कैराना- 9 प्रतिशत, शामली- 8.5 प्रतिशत और थानाभवन में 14 प्रतिशत मतदान होने की खबर है. कैराना में 16,09,628 मतदाता और नूरपुर में 3,06,226 मतदाता वोट डालेंगे. कैराना में 12 व नुरपूर में 10 उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होगा.