जिन्ना मुद्दे पर अखिलेश यादव का बड़ा बयान, युवाओं से की ये अहम अपील..
May 8, 2018
नई दिल्ली, जिन्ना मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बड़ा बयान देते हुये छात्रों और युवाओं से अहम अपील की है। उन्होंने ये बातें मिलने आये एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के पदाधिकारियों से कही।
जिन्ना मुद्दे पर और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के हालातों पर बोलते हुये समाजवादी नेता ने कहा कि जनता को समझना होगा कि भाजपा आपस में उनको बांट कर मुख्य मुद्दों से ध्यान भटका रही है। उन्होने कहा कि समाजवादी ऐसी किसी भी कोशिश को कामयाब नहीं होने देंगे, जिसमें लोगों को आपस में बांटा जा रहा हो।
सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अज्जू इसहाक दिल्ली में कार्यरत एएमयू ओल्ड ब्वायज एसोसिएशन के पदाधिकारियों को साथ लेकर अखिलेश यादव से दिल्ली में मिले। प्रतिनिधि मंडल ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में 2 मई से जारी पूरे घटनाक्रम की जानकारी अखिलेश यादव को दी।प्रतिनिधि मंडल ने अखिलेश यादव को ज्ञापन देकर तीन प्रमुख मांगें उठाई। जिसमें निर्दोष छात्रों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने, एएमयू छात्रों पर हमलावर हुए उपद्रवियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई करने, पुलिस की एकतरफा कार्रवाई पर जांच कर कठोर कार्रवाई करने की मांग शामिल हैं।
अखिलेश यादव ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाते हुये कहा कि उनकी पार्टी सदैव हिंदू मुस्लिम एकता की प्रतीक रही है, वह छात्रों के साथ हैं। भाजपा की साजिश को पूरा नहीं होने देंगे। उन्होने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पहले यही भाजपा सरकार बीएचयू में भी लाठीचार्ज करा चुकी है। सपा इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होने छात्रों और युवाओं से अहम अपील करते हुये कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र उच्च शिक्षित एवं जागरूक हैं वह भाजपा की साजिश को नाकामयाब कर देंगे।