अखिलेश यादव के ड्रीम प्रॉजेक्ट को रफ्तार देना योगी की मजबूरी बना…
February 15, 2018
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में बेतहाशा हो रही अपराधों में वृद्धि और कानून व्यवस्था की खस्ता हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए अखिलेश यादव को इस ड्रीम प्रॉजेक्ट को रफ्तार देना जरूरी हो गया है.
यूपी में डायल 100 को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रॉजेक्ट माना जाता है.अब इस प्रॉजेक्ट का राज्य की मौजूदा योगी सरकार कायाकल्प करने जा रही है, यह जानकारी यूपी के डीजीपी ओपी सिंह ने दी.
डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार डायल-100 सेवा का कायाकल्प करने जा रही है. मूलभूत ढांचे और प्रौद्योगिकीय उन्नयन के जरिए ऐसा किया जाएगा. इसके लिये चारपहिया वाहनों के साथ-साथ मोटरसाइकलें भी खरीदी जाएंगी.
उन्होंने कहा कि पुलिस अफसरों की कार्यशैली को बेहतर बनाने के लिये उन्हें भ्रष्टाचार रोकने और मुकदमा दर्ज होने के फौरन बाद हरकत में आने के निर्देश दिए गए हैं. हमारा जोर है कि मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे जल्द से जल्द तार्किक निष्कर्ष तक भी पहुंचाया जाए ताकि अपराधियों को कोई राहत ना मिल सके