इंग्लैंड के खिलाफ शेष दो टेस्ट मैचों से ये दो दिग्गज खिलाड़ी हुये बाहर, टीम घोषित
अखिलेश यादव नेआज ऐलान किया कि भगवान विष्णु का नगर विकसित किया जाएगा, जिसमें भव्य मंदिर होगा और यह मंदिर कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर की ही तरह होगा. उन्होनें कहा, ‘हम भगवान विष्णु के नाम पर इटावा के निकट 2000 एकड़ से अधिक भूमि पर नगर विकसित करेंगे. हमारे पास चंबल के बीहड़ों में काफी भूमि है. नगर में भगवान विष्णु का भव्य मंदिर होगा. यह मंदिर कंबोडिया के अंगकोरवाट मंदिर की ही तरह होगा .
अखिलेश यादव ने वादा किया कि सत्ता में आने पर वह भगवान विष्णु के नाम पर एक शहर विकसित करेंगे. भगवान राम और भगवान कृष्ण, विष्णु के अवतार हैं. सपा प्रमुख ने कहा कि शहर की योजना बनाने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को कंबोडिया भेजा जाएगा. यह शहर हमारे अतीत की संस्कृति और ज्ञान का केंद्र होगा.
भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने इसे षड्यंत्रकारियों की पार्टी बताया, जो जमीनी स्तर पर कुछ नहीं करती है और वोट के लिए जनता को बेवकूफ बनाती है. उन्होंने दावा किया, ‘भाजपा षड्यंत्र में यकीन करती है. हम विकास में विश्वास करते है. वे मत प्राप्त करने के लिए लोगों को बेवकूफ बनाते हैं. हम वोट के लिए अपने विकास कार्यों पर निर्भर हैं. राज्य के लोग भाजपा से आजिज आ चुके हैं और उसे सत्ता से बाहर करने का एक मौका ढूंढ रहे हैं. 2019 में अपनी जन विरोधी राजनीति के कारण भाजपा पराजित होगी.