युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा अखिलेश यादव का जादू , समाजवादी थीम पर अब हो रही शादी


लखनऊ, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जादू युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है. वह भी इस कदर कि एक युवा अपनी पूरी शादी ही समाजवादी थीम पर करने जा रहा है. समाजवादी युवजन सभा मल्हनी विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष और दरियावगंज निवासी पंकज यादव की शादी पूरी तरह समाजवादी थीम पर होगी. इरादा यह है कि 4 मई को होने वाली शादी में हर तरफ समाजवादी पार्टी के रंग नजर आए.
पंकज यादव की जुनूनियत यहीं खत्म नहीं हुई वह अब अपनी शादी के मंड़प से लेकर पंडाल को भी समाजवादी पार्टी के रंग में रंगने मे जुटें हैं. इरादा यह है कि शादी में होने वाला जश्न भी हर तरह से समाजवादी पार्टी के रंग में डूबा हुआ नजर आए. वहां की फिजा भी पार्टी के लाल व हरे रंगों के संगम में सराबोर रहे. साथ ही पंकज चाहते हैं कि उनकी शादी में पार्टी के सभी दिग्गज समाजवादी नेता शिरकत करें. इसके लिए उन्होंने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, शिवपाल यादव और फायर ब्रांड नेता आजम खां को भी अपने विवाह में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा है.
समाजवादी युवा नेता के इस अनूठे अंदाज की शादी की चर्चा दूर-दूर तक शुरू हो गई है. अब पंकज यादव सुर्खियों में हैं. इनका कार्ड बतौर निमंत्रण जिसे मिल रहा है पहले तो वह चौंक जा रहा है बाद में मामले को समझते ही पंकज की निष्ठा की तारीफ किए बगैर नहीं रह रहा है।अक्सर पार्टियों के नेता एंव कार्यकर्त्ता चुनाव के समय पार्टी का झंड़ा लिए फिरते हैं लेकिन अखिलेश भक्त पंकज यादव ने तो शादी के मौसम में भी समाजवादी पार्टी का झंड़ा बुलंद कर दिया है.