लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस प्रस्ताव को अनुमति मिल गई है और साथ सपा एमएलसी ने इस प्रस्ताव को लेकर एक नया खुलासा किया है.
यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित विक्रमादित्य मार्ग पर मुलायम सिंह यादव के नाम पर रजिस्ट्री हुई जमीन पर लाइब्रेरी, और अखिलेश यादव के प्लॉट पर होटेल खोलने के लिए जलकल व नजूल विभाग ने एनओसी दे दी है. एलडीए अब नगर निगम समेत अन्य विभागों से एनओसी का इंतजार कर रहा है. संबंधित विभागों की एनओसी मिलने के बाद 15 दिनों के भीतर एलडीए मानचित्र जारी कर दोनों भवनों के लिए एनओसी दे देगा.
हालांकि, अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव की होटेल बनाने की ख़बरों के बीच सपा एमएलसी आनंद भदौरिया ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया था, ‘डियर मीडिया फ्रेंड्स, आपकी जानकारी के लिए बताना चाहूंगा कि यह इंस्टिट्यूशनल लैंड है. यह विशिष्ट अतिथि गृह है. कृपया, इसे होटेल न समझें.’