अखिलेश यादव का कार्यक्रम स्थगित, प्रेस कांफ्रेंस कर बतायी रामपुर की रणनीति

रामपुर,  यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव  आज यानी 9 सितंबर को रामपुर में आजम खान के समर्थन में पहुंचना था, लेकिन उन्होने प्रशासनिक कारणों से अपना कार्यक्रम स्थगित कर दिया है।

अखिलेश यादव ने आज पार्टी मुख्यालय मे प्रेस वार्ता कर रामपुर का कार्यक्रम स्थगित किये जाने की जानकारी दी।

उन्होने  प्रेस वार्ता के दौरान रामपुर प्रशासन का उनको भेजा गया, पत्र भी पढ़ा।

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रशासन द्वारा मोहर्रम और गणेश चतुर्थी कार्टक्रम मे व्यस्तता को देखते हुये वह अपना 9 व 10 सितंबर का कार्यक्रम स्थगित कर रहें हैं। लेकिन वह इसके बाद 13 व 14 सितंबर को रामपुर जायेंगे।

जिसका विवरण वह पूर्व मे ही उपलब्ध करा देंगे।

इससे पहले अखिलेश यादव  के रामपुर पहुंचने से पहले ही दौरे को लेकर सियासत तेज हो गई थी।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुतिउर्रहमान बबलू ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अखिलेश

यादव को रामपुर आने से रोकने की अपील की ।

उनका कहना है कि सपा प्रमुख के आने से रामपुर का माहौल बिगड़ सकता है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि आजम खान  की पूरी राजनीति साम्प्रदायिक रही है।

वह षड़यंत्र करके अखिलेश यादव को रामपुर बुला रहे हैं।

रामपुर में धारा 144 लागू है, वहां धरना-प्रदर्शन की इजाजत नहीं हैं।

रामपुर दौरे को लेकर, जिलाधिकारी ने भी शासन को पत्र लिखकर अखिलेश यादव के दौरे पर रोक लगाने की मांग की थी।

रामपुर के जिलाधिकारी ने 10 तारीख को मुहर्रम के जुलूस के चलते सुरक्षा व्यवस्था को मुद्दा बताया है।

उनका कहना है कि मोहर्रम के जुलूस के चलते अखिलेश यादव को सुरक्षा देने और कार्यक्रमों की व्यवस्था करने में दिक्कत होगी।

कुछ दिनों पहले ही मुलायम सिंह यादव ने प्रेसवार्ता कर आजम खान पर हो रही कार्यवाही को गलत बताते हुए सपाइयों से आंदोलन की बात कही थी।

उन्होने कहा था कि आजम खान को जानबूझकर बदनाम किया गया।

उनके खिलाफ अन्याय किया जा रहा है और अगर यह बंद नहीं किया गया तो सपा सड़कों पर उतरेगी।

 

Related Articles

Back to top button