लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार में हो रहे भेदभाव को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अखिलेश यादव छुट्टियों से लौट आए हैं और फिर से बीजेपी सरकार पर हमलावर रुख अपना लिया है.
उन्होंने यूपी पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा,” आज दुनिया में जिस BI (बेसिक इनकम) को ग़रीबों-बेसहारों का हक़ माना जा रहा है और सामाजिक-सुरक्षा का मानदंड भी, उसी भावना से ही हमने ‘समाजवादी पेंशन योजना’ शुरू की थी. लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे बंद करके साबित कर दिया है कि वो केवल अमीरों का लाभ चाहती है, गरीबों का कल्याण नहीं.
इससे पहले उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार असहमति की आवाज को दबा रही है, समाजवादी सरकार में हुए काम पर पर्दा डाला जा रहा है और उसे बदनाम किया जा रहा है. अखिलेश ने कहा कि आरएसएस और उसके सहयोगी संगठन युवा पीढ़ी को गुमराह कर रहे हैं.