समर्थ नगर शाखा बाबू पुरवा के राम भक्तों द्वारा अक्षत व राम मंदिर का मॉडल भेंट किया गया

कानपुर, आज समर्थ नगर शाखा बबूपुरवा के स्वयंसेवकों द्वारा बाबू पुरवा में घर-घर पर जाकर अक्षत व राम मंदिर का मॉडल, एवं निमंत्रण पत्र देकर राम भक्तों को 22 जनवरी के शुभ दिन पूर्ण रूप से दीपावली का त्यौहार मनाने की अपील की गई।

आपको बता दें  22 जनवरी 2024 के शुभ दिन प्रभु श्री राम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्मभूमि नवीन मंदिर भूतल के गर्भ ग्रह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस अवसर पर अयोध्या में अभूत पूर्ण आनंद का वातावरण होगा। आप भी प्राण प्रतिष्ठा के दिन 11:00 से 1:00 बजे के मध्य अपने ग्राम मोहल्ले,कॉलोनी में स्थित किसी मंदिर में आस पड़ोस के राम भक्तों को एकत्रित करके भजन कीर्तन करें।

ऐसा संदेश समर्थ नगर शाखा के द्वारा दिया गया। घर-घर राम भक्तों का स्वागत किया गया एवं स्वेच्छा से दीपावली का पर्व 22 जनवरी को मनाने की हामी भरी गई। समर्थ नगर शाखा के सर संघ चालक तेजधारी सिंह, 40 दुकान बस्ती प्रमुख पंकज श्रीवास्तव, डॉ वैभव मिश्रा, प्रभा शंकर शुक्ला, आशुतोष शुक्ला, अरविंद तिवारी, धर्मेंद्र सिंह गौर, अभिषेक त्रिपाठी, रोहिताश देवगन, रोहित दीक्षित, आदि लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button