मुंबई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार फिटनेस के लिये इन दिनों पोल डांस सीख रहे हैं। अक्षय कुमार फिटनेस को लेकर काफी सीरियस हैं और वह स्वस्थ रहने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ़ते रहते हैं।
अक्षय के इंस्टाग्राम अपडेट्स में आप उन्हें कभी वॉलीबाल खेलते, कभी साइकलिंग तो कभी स्वीमिंग करते देख सकते हैं। वह अपने फिटनेस रूटीन को काफी एंजॉय करते हैं। अक्षय सिर्फ एक तरह के वर्काउट को ही पकड़कर नहीं रहते। वह इसमें वैरायटी लाने की कोशिश करते हैं। उनके वर्कआउट में किक बॉक्सिंग, योग, मार्शल आर्ट्स सभी शामिल हैं।
अक्षय ने बताया कि उन्होंने अपने वर्काउट रूटीन में नई ऐक्टिविटी शामिल की है। उन्होंने कहा, ‘मैं पोल डांसिंग सीख रहा हूं। मैंने हाल ही में क्लासेज लेनी शुरू की हैं और मैं काफी एंजॉय कर रहा हूं। हर चीज के लिए स्किल की जरूरत होती है। पोल डांसिंग इतना भी आसान नहीं है।’