Breaking News

समुद्र किनारे झूमते और गाना गाते नजर आ रहे हैं बॉलीवुड के खिलाडी

 

नई दिल्ली: बॉलिवुड स्‍टार्स 2020 के वेलकम के लिए अपने-अपने फेवरिट डेस्टिनेशन्‍स पर पहुंच गए हैं। वहीं, अक्षय कुमार अपने परिवार के साथ साउथ अफ्रीका पहुंचे हैं. अक्षय कुमार का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. इस वीडियो में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाड़ी कुमार ‘दीवानों’ की तरह समुद्र किनारे झूमते और गाना गाते नजर आ रहे हैं.

अक्षय कुमार के इस वीडियो को देख हर कोई हैरान है. एक्टर के इस अंदाज पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इस वीडियो को खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है. इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के सॉन्ग ‘दिल ना जानेया’ सॉन्ग पर समुद्र किनारे मस्ती में झूम रहे हैं. उनका इस तरह एंजॉय करना बनता भी है क्योंकि उनकी फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जोरदार रिस्पॉन्स जो मिल रहा है.

अक्षय अब ‘सूर्यवंशी’ में नजर आएंगे. रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्‍म ‘ सूर्यवंशी ‘ लंबे वक्‍त से चर्चा हो रही है। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्‍टारर इस फिल्‍म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्‍म में अक्षय कॉप के रोल में नजर आएंगे और इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन  का भी स्‍पेशल अपियरेंस होगा.
फिल्‍म अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

आभा यादव