अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर रिलीज,ये दो सुपर स्टार भी साथ
March 2, 2020
मुंबई, बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘सूर्यवंशी’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी सूर्यवंशी में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभायी है। अजय देवगन और रणवीर सिंह इस फिल्म में कैमियो भूमिका में नजर आयेंगे। फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। सूर्यवंशी ट्रेलर 4.15 मिनट का है।
ट्रेलर में मुंबई में हुए अब तक के आतंकी हमलों का जिक्र किया गया है, साथ ही लश्कर से भी जुड़ी कई बातें फिल्म में हैं। ‘सूर्यवंशी’ के ट्रेलर को फैंस से भी काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म पहले 27 मार्च को रिलीज होने वाली थी, हालांकि, अब यह फिल्म 24 मार्च को रिलीज होगी।