हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को लेकर नेपाल सीमा पर अलर्ट

गोरखपुर, उत्तर प्रदेश में कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में एक क्षेत्राधिकारी समेत आठ पुलिस कर्मियों के हत्या का आरोपी हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे की नेपाल से सटी सीमाओं पर सरगर्मी से तलाश जारी है।

गोरखपुर के अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि नेपाल की सरहदों पर विकास दुबे की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। सरहद के इलाकों में उसकी तस्वीर को चस्पा कर दिया गया है । उसकी सूचना देने वाले को एक लाख का इनाम दिया जाएगा और नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

अपर पुलिस महानिदेशक कहा कि पुलिस पूरी तरीके से सरहद पर चौकस है। यदि वह भागने का प्रयास करता है तो उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button