आकाशवाणी लखनऊ शुरू करने जा रहा है एक नयी मासिक रेडियो प्रसारण श्रृंखला

लखनऊ, आकाशवाणी लखनऊ एक नयी मासिक रेडियो प्रसारण श्रृंखला, ” पदचिन्ह आकाशवाणी के ” शुरू करने जा रहा है।
आकाशवाणी लखनऊ की कार्यक्रम प्रमुख सुमोना एस पांडे ने बताया कि इस श्रृंखला के अंतर्गत हर माह, रेडियो प्रसारण से जुड़े दिग्गज प्रसारण स्तंभों के साक्षात्कार प्रसारित किए जाएंगे।
इस श्रृंखला की पहली कड़ी रविवार 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से 11 बजे के मध्य, 100.7 एफएम रेनबो चैनल पर प्रसारित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार देश के जाने माने उद्घोषक और वरिष्ठ समाचार वाचक यज्ञदेव पंडित का साक्षात्कार प्रसारित होगा।
98 वर्षीय श्री पंडित ने सन 1953 में आकाशवाणी लखनऊ द्वारा पहली बार प्रसारित प्रादेशिक समाचारों का वाचन किया था।
उनका साक्षात्कार किया है, सुमोना एस पांडे और सुरेंद्र राजेश्वरी ने।





