लखनऊ, समाजवादी पार्टी ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दियें हैं।
अखिलेश यादव ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर अपने सभी कार्यकर्ताओं को खास संदेश दिया है।
कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं।
पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं से घर पर ही रहने की अपील की है।
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि जहां भी किसी को दिक्कत हो उसकी मदद करें और फोन पर उपलब्ध रहें।
इसके साथ ही सपा ने 23 मार्च से साइकिल चलाने के कार्यक्रम को आगे बढ़ा दिया है। अब कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल से होगी।
उन्होने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे नवरात्र का व्रत अपने घरों में रह कर करे।
इस अवधि में अपने फोन के करीब रहे एवं किसी की मदद के लिये आगे आयें।
अब 22 अप्रैल के बाद सपा की साइकिल फिर से फर्राटा भरेगी।
समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में, अखिलेश यादव ने कोरोना के खतरे को लेकर योगी सरकार पर भी गंभीर आरोप लगाए।
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये योगी सरकार के ऐहितयाती उपायों को नाकाफी बताते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को इस
बीमारी से बचाव के लिये सतर्क रहना होगा।
उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी मानने को ही तैयार नहीं हैं।
इससे तो लगता है कि वह इस आपदा को लेकर जरा भी गंभीर नहीं हैं।
प्रदेश के किसी भी अस्पताल में इसकी जांच की अच्छी सुविधा नहीं है। न अस्पतालों में न दवाई है ना इलाज मिल पा रहा है।
ऐसे में जनता कोरोना से कैसे मुकाबला करेगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि काेरोना के चलते उत्तर प्रदेश में निर्यात काफी प्रभावित हुआ है।
यहां का कारोबारी अपने सामान का निर्यात नहीं कर पा रहा है। अर्थव्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं है जबकि प्रदेश को एक ट्रिलियन
इकोनामी बनाने की बात कही जा रही है जो सरकार की मौजूदा नीतियों और हालात से संभव नहीं है।