Breaking News

यूपी के मथुरा में आठ जून से खुलेंगे सभी धार्मिक स्थल, लेकिन द्वारकाधीश मंदिर नही?

मथुरा, कोरोना संक्रमण के चलते दो माह से अधिक समय से बंद सभी धार्मिक स्थल आठ जून से जरुरी उपायों के साथ खुल रहे हैं वहीं द्वारकाधीश मंदिर 10 जून से खुलेगा ।

मंदिरों के खुलने के संबंध मे बारे में जिलाधिकारी सर्वग्य राम मिश्रा के साथ हुई मंदिर व्यवस्थापकों की बैठक में प्रशासन ने गेंद मंदिर व्यवस्थापकों के पाले में डाल दी है। उधर श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित सभी मंदिर आठ जून से खुलेंगे जब कि द्वारकाधीश मंदिर 10 जून से खुलेगा।
रविवार को हुई बैठक के बाद जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में मंदिरों के साथ हुई बैठक में प्रशासन ने मंदिर व्यवस्थापकों को शासन के निर्देशों का अनुपालन कराने के साथ अपने हिसाब से मंदिर खोलने का निर्णय लें। प्रशासन की ओर से शासन से आई गाइडलाइन के पालन करने पर ही जोर है। प्रशासन धर्मस्थल व्यवस्थापकों को मंदिर खोलने में पूरा सहयोग करेगा लेकिन मंदिर के अन्दर की व्यवस्था व्यवस्थापकों को ही संभालनी होगी। व्यवस्थापकों ने भी कई सकारात्मक सुझाव दिए। मंदिर व्यवस्थापकों ने उन्हें पूरा भरोसा दिलाया है कि वे शासन की गाइडलाइन का पालन करेंगे।

उधर श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि सोमवार से श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित सभी मंदिर खुल जाएंगे। मंदिरों के खुलने का समय सुबह सात से 12 बजे तक तथा शाम 4 से 8 बजे तक होगा। दर्शनार्थियों को जन्मस्थान परिसर में तो प्रवेश मिल जाएगा लेकिन जन्मस्थान स्थित विभिन्न मंदिरों में प्रवेश के लिए सोशल डिस्टैंसिंग तथा शासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करते हुए इंतजार करना होगा। श्रद्धालु मंदिर के अन्दर अधिक देर तक नहीं रूकेंगे तथा मंदिर के अन्दर भी सोशल डिस्टैंसिग का पालन करेंगे। मंदिरों में प्रवेश के पहले उनका तापमान लिया जाएगा तथा उनके लिए साबुन से हाथ धोने की व्यवस्था भी की गई है।सुरक्षाकर्मियों एवं संस्थान कर्मियों के लिए कोरोनावायरस से बचने के लिए विशेष काढ़ा नित्य देने की भी व्यवस्था की गई है।

इस बीच ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा जो गाइडलाइन हैं उन का विस्तृत रूप से अध्ययन करने के बाद और मंदिर के गोस्वामी श्री श्री 108 बृजेश कुमार जी महाराज वागीश कुमार जी महाराज कांकरोली युवराज से प्राप्त निर्देशों के अनुसार 10 जून से श्रद्धालु अपने आराध्य के दर्शन कर पाएंगे । दर्शन के समय के बारे में विचार विमर्श होने के बाद समाचार पत्रों के माध्यम से सभी भक्तों को सूचित कर दिया जाएगा।

मुखारबिन्द मंदिर गोवर्धन के रिसीवर रमाकांत गोस्वामी ने बताया कि गोवर्धन प्रमुख मुखारबिन्द मंदिर, मुकुट मुखारबिन्द मंदिर जतीपुरा तथा दानघाटी मंदिर समेत अधिकांश मंदिरों के प्रबंधकों ने सोमवार से मंदिर नही खोलने का निश्चय किया है।उनका कहना था कि उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि फिलहाल प्रशासन गोवर्धन के मंदिरों में केवल ब्रजवासियों को ही प्रवेश दे क्योंकि मथुरा के आसपास के क्षेत्रों भरतपुर, आगरा, दिल्ली में कोरोनावायरस का जबर्दस्त संक्रमण है और वहां के लोगों के आने से यहा भी संक्रमण तेज हो जाएगा।
उन्होंने यह भी दावा किया कि जिलाधिकारी के साथ आज हुई मंदिर प्रबंधकों की मीटिंग में श्रीकृष्ण जन्मस्थान एवं द्वारकाधीश मंदिर के प्रबंधकों केा छोड़कर ब्रज के शेष मंदिरों के प्रबंधक इस बात पर एकमत थे कि ब्रज के मंदिरों को फिलहाल ब्रजवासियों के लिए ही खोला जाए क्योंकि आगरा, दिल्ली और भरतपुर में कोरोनावायरस का जबर्दस्त संक्रमण है ।चूंकि अधिकतर श्रद्धालु इन्ही क्षेत्रों से आते है इसलिए यह संक्रमण मथुरा को भी अपने चपेट में ले सकता है।उनका यह भी कहना था कि प्रशासन को इस बात का प्रचार भी करना चाहिए कि फिलहाल ब्रज के मंदिर ब्रजवासियों के लिए ही खुले हैं।
समाचार मिलने तक श्रीकृष्ण जन्मस्थान स्थित मंदिर एवं द्वारकाधीश मंदिर को छोड़कर अभी किसी अन्य मंदिर के खुलने की सूचना नहीं है तथा मंदिरों के प्रबंधक कमेटी के लोगों से मंदिर खोलने के बारे में विचार विमर्श कर रहे हैं।