कोलकाता में होने वाले भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के, सभी टिकट बिके

मुंबई, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने  कहा कि बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में होने वाले भारत के पहले दिन-रात्रि टेस्ट के पहले

चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं और वह इससे काफी खुश हैं।

भारत अपना पहला दिन-रात्रि टेस्ट 22 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा और इसके लिए दोनों टीमें कोलकाता पहुंच चुकी हैं।

बीसीसीआई मुख्यालय का दौरा करने के बाद गांगुली ने यहां कहा, ‘‘टिकट बिक गए हैं और इसे लेकर मैं काफी खुश हूं।’’

यह पूछने पर कि कितने दिन के खेल के सभी टिकट बिक गए हैं, गांगुली ने बताया कि पहले चार दिन के सभी टिकट बिक गए हैं।

गांगुली ने इससे पहले प्रतियोगिता के आधिकारिक शुभंकर ‘पिंकू-टिंकू’ का भी अनावरण किया था।

भारत के सबसे बड़े स्टेडियमों में से एक ईडन गार्डन्स की क्षमता 67000 दर्शकों की है।

Related Articles

Back to top button