इलाहाबाद का नाम बदलने की, मुख्यमंत्री योगी ने की घोषणा, जानिये नया नाम?
October 13, 2018
लखनऊ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी घोषणा कर दी है। उन्होने कहा कि इलाहाबाद का नाम जल्द ही बदल दिया जायेगा। कुंभ मार्गदर्शक मंडल की बैठक के बाद मीडिया ब्रीफिंग में मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि इलाहाबाद का नाम जल्द ही प्रयागराज कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संतों ने इसकी मांग पहले ही उठाई थी। साथ ही राज्यपाल रामनाईक भी इस पर सहमति जता रहे हैं। इसलिए जल्द ही इलाहाबाद का नाम प्रयागराज कर दिया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने के लिये एक और घोषणा करते हुये कहा कि कुंभ में आने वाले करोड़ों श्रद्धालु अब संगम स्थित किले में अक्षयवट और सरस्वती कूप का दर्शन भी कर सकेंगे।