अलवर सामूहिक दुष्कर्म मामले में, राष्ट्रीय महिला आयोग ने उठाया ये कदम
May 8, 2019
नयी दिल्ली, राष्ट्रीय महिला आयोग का एक तथ्यान्वेषी दल राजस्थान के अलवर में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले की जांच के लिए कल घटना स्थल का दौरा करेगा। महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा, “ आयोग अपनी सदस्य राजुल बेन देसाई की अध्यक्षता में एक तथ्यान्वेषी दल कल अलवर भेजेगा।यह दल पीड़िता और उसके परिजनों से मुलाकात करेगा। इसके अलावा यह दल पुलिस अधिकारियों से भी मिलेगा।”अलवर गैंगरेप मामले में डीएसपी जगमोहन शर्मा ने कहा है कि इस मामले के संबंध में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। शर्मा ने कहा कि गैंगरेप मामले पर 14 टीमें काम कर रही हैं। पीड़ित महिला ने अपना बयान दर्ज करा दिया है।
वहीं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने राजस्थान सरकार को अलवर जिले में एक महिला के कथित तौर पर गैंगरेप के मामले में पुलिस की निष्क्रियता पर नोटिस जारी किया है। राजस्थान में अलवर के थानागाजी क्षेत्र में पति के सामने ही पांच युवकों महिला का गैंगरेप किया। विरोध करने पर आरोपियों ने महिला और उसके पति को पीटा भी।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने गैंगरेप के दौरान वीडियो भी बनाया। देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के बीच गैंगरेप के इस मामले ने पूरे राज्य को हिला रखा है। आरोपियों की गिरफ्तारी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं।