अमर सिंह ने मुलायम सिंह को लेकर दिया चौकाने वाला बयान…..
December 25, 2018
नई दिल्ली, अमर सिंह ने प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के हनुमान जी को दलित कहें जाने पर कहा कि हनुमान क्षत्रिय थे. लेकिन क्षत्रियों को सम्भल कर बोलना चाहिए. साथ ही उन्होंने आजमगढ़ सपा सांसद मुलायम सिंह यादव के नहीं आने पर उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि नेताजी का पूरा प्रदेश चारागाह है. उन्होंने एक बार आजमगढ़ को चर लिया है, तो दोबारा यहां चरने नहीं आएगें.
आजमगढ़ जिले में अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में जीत से कांग्रेस को संजीवनी जरूर मिली है. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी बनाम कोई नहीं होगा. उन्होंने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जीत की धन्यवाद देते हुए कहा कि जो लोग राहुल को पप्पू कहते हैं. राहुल पप्पू नहीं चुनौती हैं.
अधिवक्ताओं के शपथ ग्रहण समारोह के बाद देर शाम आयोजित प्रेसवार्ता में अमर सिंह ने एससीएसटी एक्ट पर रामविलास पासवान पर हमला बोलते हुए कहा कि पासवान मौका देखकर मौसम बदल रहे हैं. यह एक तरह से राजनीतिक अस्थिरता है. मैंने आज तक मुलायम सिंह यादव का साथ नहीं छोड़ा.