अमेरिका ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बारे मे किया, बड़ा खुलासा
October 31, 2019
वाशिंगटन, अमेरिका ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के बारे मे बड़ा खुलासा किया है।
अमेरिका के राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केन्द्र के कार्यवाहक निदेशक रसेल ट्रेवर्स ने होमलैंड सिक्योरिटी समिति के सामने एक रिपोर्ट पेश
कर यह जानकारी दी।
श्री ट्रेवर्स के मुताबिक सीरिया और इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 14 हजार लड़ाके सक्रिय हैं।
उन्होंने कहा, “ हमारा मानना है कि मौजूदा समय में सीरिया और इराक में आईएस के कम से 14 हजार लड़ाके सक्रिय हैं जबकि पांच से छह
वर्ष पहले ऐसा नहीं था तब आईएस के करीब एक हजार लड़ाके ही सक्रिय थे।”
उन्होंने बताया कि आईएस की अफगानिस्तान और पाकिस्तान समेत विश्व में करीब 20 पंजीकृत शाखाएं हैं जहां उसके हजारों लड़ाकों को
प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रविवार को इस्लामिक स्टेट के प्रमुख नेता अबु बकर अल बगदादी के सेना के विशेष अभियान में मारे जाने
की घोषणा की थी।
वर्ष 2014 में बगदादी ने स्वयं को इस्लामिक स्टेट का खलीफा घोषित किया था।
जिसके बाद से ही उसके कई बार मारे जाने की खबरें आती रही हैं।
#terrorist hideouts destroyed 2019-10-31