वाशिंटगटन , अमेरिका ने हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर चीन की निंदा की है।
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने रविवार को हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर चीन की निंदा की।
श्री पोम्पियो ने कहा, “अमेरिका हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों की गिरफ्तार की घटना की निंदा करता है।
चीन और हांगकांग में उसके प्रतिनिधि चीन-ब्रिटिश संयुक्त घोषणा के तहत किए गए प्रतिबद्धताओं,
जो हांगकांग की स्वायत्ता को बरकरार रखने के लिए पारदर्शिता एवं कानून का शासन की गारंटी देता है, के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे
हैं।”
उल्लेखनीय है कि साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट ने शनिवार को अपनी रिपोर्ट में बताया था कि हांगकांग में कम से कम 15 लोकतंत्र समर्थकों को
गिरफ्तार किया गया है, जिसमें प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ, एक प्रकाशक और वरिष्ठ वकील शामिल हैं।
Back to top button